पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के चीन और नेपाल सीमा से सटे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सुविधा पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है. रिलायंस जिओ कंपनी के माध्यम से संचार विहीन सभी दूरस्थ गांवों का सर्वे किया जा रहा है, इसके बाद जल्द ही यहां पर लोगों को बेहतर संचार सुविधाएं मिल सकेगी. पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान ने वर्चुअल माध्यम से जिओ कंपनी के अधिकारियों की बैठक लेते हुए नेटवर्क विहीन गांव क्षेत्रों में संचालित कार्यों की समीक्षा की.
डीएम आशीष चौहान ने कंपनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति दी गई है, उनको तत्काल स्थापित करना सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने कहा कि ऊपरी क्षेत्रों या किसी विवाद वाले स्थानों पर प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है, तो उसकी जानकारी संबधित एसडीएम को दें. इसमे हर संभव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने संचार व्यवस्था से जुड़े कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने को कहा हैं.
पढ़ें:टायर फटने से पलटी मिनी बस, 14 यात्री घायल, तीन की हालत नाजुक