उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: महिला अस्पताल 2 दिनों के लिए बंद, ओटी को किया गया सैनिटाइज - Corona cases in Pithoragarh District Women's Hospital

पिथौरागढ़ महिला अस्पताल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

pithoragarh-district-womens-hospital-closed-for-two-days
पिथौरागढ़: महिला अस्पताल 2 दिनों के लिए बंद

By

Published : Sep 4, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 10:30 PM IST

पिथौरागढ़: जिला महिला अस्पताल में कोरोना के केस आने के बाद ओपीडी 2 दिनों के लिए बंद कर दी गई है. अस्पताल में मौजूद प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ ही कुछ मेडिकल स्टाफ के लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद ओपीडी बंद करने का फैसला लिया गया है. यही नहीं इसके बाद ओटी को भी सैनिटाइज किया गया है.

पिथौरागढ़: महिला अस्पताल 2 दिनों के लिए बंद

पिथौरागढ़ महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स समेत 56 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार से हरगोविंद पंत महिला जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में दो दिन के लिए ओपीडी बंद कर दी गयी है. महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कम्प मच गया था. इसके बाद सम्बंधित नर्स के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान की गई.

पढ़ें-गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

इनमें से जिन लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया उनमें से 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें धारचूला निवासी एक दम्पत्ति, उनका बच्चा और एक अन्य युगल शामिल है. संक्रमण के मामले सामने आने के बाद महिला अस्पताल में ओपीडी बंद कर दी गई है. साथ ही अस्पताल को भी सेनेटाइज किया जाएगा. जिसके बाद ही स्वास्थ सेवाओं की बहाली हो पाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details