पिथौरागढ़:सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पिथौरागढ़ पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पति वीरेंद्र बोहरा को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध खनन के मालमे में वीरेंद्र बोहरा पर 15 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना भी लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, पौण-पपदेव मोटर मार्ग से अवैध खनन कर पत्थर ला रहे एक वाहन को राजस्व पुलिस की टीम ने पकड़ लिया था. राजस्व पुलिस टिप्पर को सीज करके पुलिस लाइन ले जा रही थी. तभी बीच रास्ते में वीरेंद्र बोहरा ने अपने समर्थकों के साथ टिप्पर को जबरन राजस्व पुलिस के कब्जे से छुड़ा दिया. इसके बाद जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देश पर खनन स्थल की जांच की गई और खननकर्ता पर 15 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में वीरेंद्र बोहरा को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें-आजाद के बयानों पर बोले रावत- सीडब्ल्यूसी के दायरे में हो व्यवहार
बता दें कि आरोपी वीरेंद्र बोहरा पूर्व में पिथौरागढ़ जिला पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी दीपिका बोहरा जिला पंचायत अध्यक्ष है. ज्येष्ठ खान अधिकारी राजपाल लेखा ने पिथौरागढ़ कोतवाली में सरकारी काम में बाधा डालने, अभद्रता करने और खनन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में टिप्पर स्वामी वीरेंद्र बोहरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस ने शनिवार देर शाम आरोपी वीरेंद्र बोहरा को गिरफ्तार किया. वहीं, जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर तुषार सैनी, खान अधिकारी प्रदीप कुमार और राजस्व कर्मियों ने पौण पहुंचकर खनन स्थल की जांच की. जांच में पाया गया कि खनन कृषि भूमि में किया जा रहा था. इस भूमि से 1392 घन मीटर अवैध खनन हुआ है. इसके अलावा मौके पर 10 घन मीटर अवैध बोल्डर का भंडारण भी पाया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने आरोपी पर 15 लाख 53 हजार 720 रुपए का जुर्माना भी लगाया. आरोपी वीरेंद्र बोहरा को धारा 186/341/353/382 व 4/21 खनन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.