पिथौरागढ़: बीते दिनों हैदराबाद में आयोजित हुए क्षमता विकास प्रशिक्षण से वापस लौटीं पिथौरागढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने ने बताया कि तेलंगाना प्रदेश विकास में काफी उपलब्धियां हासिल कर चुका है, साथ ही उन्होंने कहा जो अनुभव उन्हें प्रशिक्षण के दौरान मिले हैं उनको वो जिला पंचायत के मध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी.
उत्तराखंड पंचायती राज विभाग की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के लिए हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान में क्षमता विकास प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण लेकर वापस लौटीं पिथौरागढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि तेलंगाना राज्य में किसानों, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को कई सुविधाओं का लाभ देकर आजीविका में विकास किया जा रहा है.
क्षेत्र के विकास के लिए तेलंगाना मॉडल अपनाएंगी पिथारागढ़ की जिपं अध्यक्ष
हैदराबाद में आयोजित क्षमता विकास प्रशिक्षण में शिरकत कर वापस पिथौरागढ़ पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि क्षमता विकास प्रशिक्षण की तरफ से मिले प्रशिक्षण को जिला पंचायत के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास करुंगी.
क्षमता विकास प्रशिक्षण से वापस लौटी जिला पंचायत अध्यक्ष ने साझा किया अनुभव
ये भी पढ़ें:होली को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर
तेलंगाना राज्य में योजनाओं का नियोजन, सफाई की व्यवस्था, जल संचय, आपदा प्रबंधन और समितियों के विकास पर बेहतर काम किया गया है. दीपिका बोरा ने कहा कि वो तेलंगाना की तर्ज पर जिला पंचायत के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगी.