उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक संपन्न, ये मुद्दे रहे छाए

पिथौरागढ़ जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक सोमवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गयी. बैठक शुरू होने से पहले नवनिर्वाचित सदस्य जगत मर्तोलिया को शपथ दिलाई गई. बैठक में हंगामे की संभावना को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात रही.

pithoragarh
पिथौरागढ़ जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक संपन्न

By

Published : Dec 2, 2019, 8:31 PM IST

पिथौरागढ़: जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक सोमवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गयी. इस दौरान बैठक शुरू होने के साथ ही सदस्य जगत मर्तोलिया को शपथ दिलाई गई. बैठक में हंगामे के आसार को देखते हुए जिला पंचायत परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा. साथ ही पहली बैठक में सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने समस्याओं के निपटारे का आश्वासन दिया.

पिथौरागढ़ जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक संपन्न

पढ़ें-पिथौरागढ़ उपचुनाव में चंद्रा पंत की जीत BJP के लिए बनी संजीवनी, विपक्षियों के मुंह पर लगा ताला

गौरतलब है कि मर्तोलिया की बीते रोज जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के साथ मारपीट हुई थी जिस कारण वे शपथ नहीं ले पाए थे.

पिथौरागढ़ जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में पानी, सड़क, बिजली और चिकित्सा समेत विभिन्न मुद्दे छाये रहे. जहां सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याएं उठाई. वहीं अधिकारियों ने जन समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया. जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि सदस्यों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details