उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक, लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार - District level monthly meeting organized in Pithoragarh

जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यों की तहसीलवार समीक्षा की.

pithoragarh
जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 15, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:10 PM IST

पिथौरागढ़: जिला सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अवैध खनन पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. साथ ही बारिश के मौसम में दुर्गम स्थानों पर खाद्यान सामग्री समय पर पहुंचाने का भी निर्देश दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

डीएम

सोमवार को जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यों की तहसीलवार समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों द्वारा नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा न करने, ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण न करने और छापेमारी की कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जताई है.

पढ़ें-ओपन एयर सैनिटाइजर कितना घातक, जानिए एक्सपर्ट की राय

वहीं, बैठक के दौरान सभी उप जिलाधिकरियों को प्रत्येक सप्ताह अपने क्षेत्र के एक गांव का भ्रमण कर वहां चौपाल लगाकर भूमि पैमाइश, खसरा-खतौनी का सत्यापन, निर्विवाद उत्तराधिकार के मामलों का निस्तारण करने और गांव में स्थापित एएनएम केंद्र, सस्ता-गल्ला दुकान, विद्यालयों का निरीक्षण करने के साथ ही खनन पट्टों का सत्यापन करने के भी निर्देश दिया है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details