पिथौरागढ़: जिला सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अवैध खनन पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. साथ ही बारिश के मौसम में दुर्गम स्थानों पर खाद्यान सामग्री समय पर पहुंचाने का भी निर्देश दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
सोमवार को जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यों की तहसीलवार समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों द्वारा नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा न करने, ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण न करने और छापेमारी की कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जताई है.