उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: फार्मासिस्ट को हुआ कोरोना, 2 दिन बंद रहेगा जिला अस्पताल - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में एक फार्मासिस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही खोलने के आदेश हैं.

pithoragarh pharmacist
फार्मासिस्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 28, 2020, 7:14 AM IST

पिथौरागढ़: जिला अस्पताल में एक फार्मासिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद अस्पताल को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. केवल इमरजेंसी सेवाएं ही खुली रहेंगी. सीएमओ ने बताया कि सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि सामान्य मरीजों को फोन पर ही इलाज मुहैया कराएं. इसके अलावा मरीजों को हिदायत दी गई है कि जब तक जरूरी न हो तब तक घर से बाहर न निकलें.

दो दिन बंद रहेगा पिथौरागढ़ का जिला अस्पताल.

पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में एक फार्मासिस्ट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को अगले दो दिन के लिए सील किया है. इस दौरान OPD समेत अन्य मेडिकल सेवाएं बंद की गई हैं. सिर्फ इमरजेंसी केसेज ही देखे जाएंगे. CMO डॉ. हरीश चंद्र पंत ने सभी डॉक्टरों से कहा है कि सामान्य मरीजों को फोन पर ही इलाज मुहैया कराएं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपील जारी करते हुए क्षेत्र की आवाम से कहा कि अगर बहुत जरूरी हो, तो ही अस्पताल आएं.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: पंतनगर विवि में पहली बार ऑनलाइन होगा किसान मेला

फार्मासिस्ट के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. अभी तक जिले में कुल 303 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 213 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. जिले में 27 अगस्त तक कुल 88 एक्टिव केस ही रह गए हैं. वहीं, अभी तक 2 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details