पिथौरागढ़: जिला अस्पताल में एक फार्मासिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद अस्पताल को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. केवल इमरजेंसी सेवाएं ही खुली रहेंगी. सीएमओ ने बताया कि सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि सामान्य मरीजों को फोन पर ही इलाज मुहैया कराएं. इसके अलावा मरीजों को हिदायत दी गई है कि जब तक जरूरी न हो तब तक घर से बाहर न निकलें.
पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में एक फार्मासिस्ट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को अगले दो दिन के लिए सील किया है. इस दौरान OPD समेत अन्य मेडिकल सेवाएं बंद की गई हैं. सिर्फ इमरजेंसी केसेज ही देखे जाएंगे. CMO डॉ. हरीश चंद्र पंत ने सभी डॉक्टरों से कहा है कि सामान्य मरीजों को फोन पर ही इलाज मुहैया कराएं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपील जारी करते हुए क्षेत्र की आवाम से कहा कि अगर बहुत जरूरी हो, तो ही अस्पताल आएं.