बेरीनाग/पिथौरागढ़: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने एक बार फिर अधिकारियों पर हावी होने का आरोप लगाया है. विधायक बिशन सिंह चुफाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि प्रदेश में अफसरशाही हावी हो गई है. अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं. हालत ये हो गई है कि अधिकारी जबरन प्रस्तावों को रोक रहे हैं, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं. विधायक चुफाल ने अधिकारियों की बात को विधानसभा में उठाने और अधिकारियों को विधानसभा में खड़ा कर जवाब मांगने की बात कही है.
BJP विधायक चुफाल ने अधिकारियों पर लगाए कई आरोप, बोले- विधानसभा में खड़ा करके पूछूंगा सवाल - बिशन सिंह चुफाल ने लोक निर्माण विभाग पर लगाया आरोप
Bishan Singh Chufal accused the bureaucracy डीडीहाट के भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अफसरशाही को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने अधिकारियों पर सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने विधानसभा में अधिकारियों से सवाल पूछने की बात कही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 24, 2023, 6:55 PM IST
|Updated : Dec 24, 2023, 7:56 PM IST
विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में 10 विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे थे. जिस पर लोक निर्माण विभाग को भी नए सड़कों के प्रस्ताव दिए थे. लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इन प्रस्तावों को ठंडे बस्ते में डाल दिए. कई बार प्रस्तावों को लेकर अधिकारियों से संपर्क किया गया. लेकिन फिर भी प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. विधायक ने लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अधिकारी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में भाजयुमो की विशाल युवा पदयात्रा, 'मोदी है ना' के नारों से गूंजी राजधानी, सीएम धामी ने गिनाये केंद्र के बड़े फैसले
बता दें कि पूर्व में भी विधायक बिशन सिंह चुफाल अफसरशाही हावी होने का आरोप अधिकारियों पर लगा चुके हैं. बिशन सिंह लगातार 6 बार से डीडीहाट से विधायक हैं. चुफाल पूर्व में कैबिनेट मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कुमाऊं के कदावर विधायक के रूप में चुफाल जाने जाते हैं. सीएम का पैतृक गृह क्षेत्र भी विधायक बिशन सिंह चुफाल के क्षेत्र में आता है.