पिथौरागढ़: दुबई एशियन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की निकिता चंद ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला है. निकिता चंद ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है. निकिता इससे पूर्व हरियाणा के सोनीपत में हुई राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं. निकिता की इस उपलब्धि से जहां उसके परिजन गदगद हैं, वहीं जिले भर में खुशी का माहौल है.
बता दें निकिता का चयन दुबई में आयोजित होने वाली एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ था. वो 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. रविवार रात 8 बजे दुबई में हुए मुकाबले में निकिता कजाकिस्तान की बॉक्सर आसेम तानाटार को हराकर भारत के खाते में गोल्ड मेडल डालने में सफल हुई.
पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे रानीपोखरी, दुर्घटनाग्रस्त इलाके का किया निरीक्षण