पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन बेस अस्पताल को 15 करोड़ का बजट मिला है. बजट मिलने से निर्माण कार्य को गति मिलेगी. इससे पहले धन के अभाव में अस्पताल निर्माण का काम ठप पड़ा था. ऐसे में जारी धनराशि से बेस अस्पताल के लिए जरूरी ढांचा तैयार हो जाएगा.
पिथौरागढ़ में बेस अस्पताल के निर्माण का कार्य बजट की कमी के चलते लम्बे समय से अटका हुआ था. कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल पिछले साढ़े पांच साल में मात्र 46 फीसदी काम ही पूरा कर पाई है.
बेस अस्पताल का प्रशासनिक भवन, ओपीडी और इमरजेंसी भवन बनाने का कार्य प्रगति पर है.