पिथौरागढ़:कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. प्रशासन ने जहां नेपाल को जोड़ने वाले पुलों पर मेडिकल टीम की तैनाती है. वहीं एयरपोर्ट रोड पर ऑडिटोरियम में क्वारंटाइन सेंटर तैयार किया गया है.
अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल बता दें, कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला मुख्यालय में स्थित राजकीय प्रेक्षागृह भवन में क्वारंटाइन सेंटर (quarantine center) बनाया गया है. जिसमें कोरोना वायरस के चिन्हित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं.
पढ़े:कोरोना: खतरे पर आंखें मूंद रहा स्वास्थ्य विभाग, हड़ताल के एलान से बेखबर महकमे के मुखिया
वहीं, रविवार को अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करने के बाद वार्ड को तैयार कराया गया. वार्ड में प्राथमिक तौर पर कुल 10 बेड स्थापित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए अलग कक्ष तैयार किए गए हैं. वहीं, अपर जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को वार्ड में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.