उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग से निकाले गये 284 कर्मियों ने खोला मोर्चा,  किया DM ऑफिस का घेराव - Health workers protested against being fired in Pithoragarh

स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए कर्मियों ने पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय का घेराव किया.

pit
पिथौरागढ़

By

Published : Oct 1, 2021, 10:44 PM IST

पिथौरागढ़: हेल्थ डिपार्टमेंट से हटाए गए कर्मियों ने शुक्रवार को डीएम ऑफिस का घंटों घेराव किया. हटाए गए हेल्थ वर्कर का कहना है कि कोरोना महामारी में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना काम किया, लेकिन विभाग ने उनका मानदेय तक नहीं दिया. यही नहीं मानदेय मांगने पर उन्हें जॉब से हटा दिया गया. पिथौरागढ़ में 284 कर्मचारियों को हेल्थ डिपार्टमेंट ने निकाला है.

पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए कर्मियों ने बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार को डीएम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी घंटों तक डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे. दरअसल, कोरोना की सेकेंड वेब में हेल्थ डिपार्टमेंट ने 284 लोगों को कांट्रेक्ट के तहत रखा था, जिसमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और वॉर्ड बॉय शामिल हैं. लगातार 4 महीने तक काम करने के बाद विभाग ने न तो स्वास्थ्य कर्मियों को सैलरी दी और वहीं वेतन की मांग करने पर विभाग ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार हुए स्वास्थ्यकर्मी आंदोलन करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ेंः रक्षामंत्री को बारिश में भी सुनते रहे लोग, उत्तराखंड की 7,795 पंचायतों में खुलेंगे ओपन जिम

बता दें कि सूबे के अन्य जिलों में हेल्थ वर्कर पहले की तरह काम कर रहे हैं, लेकिन पिथौरागढ़ के हेल्थ वर्कर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. कोराना संकट के बीच काम पर रखे गए कर्मियों को सीएम केयर फंड से सैलरी मिलनी थी. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों को न तो 4 महीने की सैलरी मिल पाई और न ही नौकरी बच पाई. वहीं जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है. साथ ही रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्तियों के लिए भी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details