पिथौरागढ़: जिला अस्पताल में गुलदार के हमले में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है. परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर व्यक्ति के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि घायल को उचित इलाज नहीं मिल पाया है, जिससे उसकी मौत हो गई है.
दरअसल, 3 दिन पहले डाकुड़ा के रहने वाले बसंत तिवारी पर गुलदार ने हमला कर दिया था. इस दौरान बसंत गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. आनन-फानन में परिजनों ने बसंत को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया.
वहीं, सोमवार को बसंत की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उन्हें फिर से जिला अस्पताल लेकर गए, जहां घायल बसंत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से ही बसंत की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: गुजरात के 6 तीर्थयात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, गंगा स्नान को पहुंचे थे हरिद्वार
वहीं, अस्पताल प्रबंधन इस मामले में कोई भी सफाई देने से बच रहा है. परिजनों ने बताया कि बसंत किसी तरह खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. बताया जा रहा है कि परिवार में उनकी पत्नी विमला देवी और 3 बच्चे हैं. जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने कहा कि इस घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है. प्रभावित परिवार को तत्काल राष्ट्रीय आपदा एवं वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अनुमन्य राहत राशि दिलाई जाएगी.