उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीडीहाट को जिला बनाने की मांग तेज, रामलीला मैदान में आमरण अनशन शुरू - डीडीहाट जिले की मांग को लेकर लवी कफलिया का अनशन

विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही डीडीहाट को जिला बनाने की मांग तेज होने लगी है. पिथौरागढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता लवी कफलिया और दान सिंह देऊपा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. तत्कालीन निशंक सरकार ने साल 2011 में प्रदेश में 4 नए जिले बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी मामला ठंडे बस्ते में है.

didihat district
डीडीहाट जिला बनाने की मांग

By

Published : Oct 1, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 11:01 PM IST

पिथौरागढ़:डीडीहाट को जिला बनाने की मांग तेज हो गई है. सामाजिक कार्यकर्ता लवी कफलिया और दान सिंह देऊपा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. विभिन्न संगठनों के साथ ही सैकड़ों की तादाद में लोगों ने उनके समर्थन में धरना दिया. वहीं, तीन हजार स्कूली बच्चों ने भी जिले की मांग को लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी को पोस्टकार्ड भेजा.

डीडीहाट के रामलीला मैदान में जिले की मांग को लेकर शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू हो गया है. जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर सामाजिक कार्यकर्ता लवी कफलिया और दान सिंह देऊपा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. अनशनकारियों का कहना है कि पिछले चार दशक से डीडीहाट क्षेत्र की जनता जिले की मांग कर रही है, लेकिन जिले के नाम पर सिर्फ जनता को गुमराह किया जा रहा है. उनका कहना है कि जब तक डीडीहाट को जिला नहीं बनाया जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

डीडीहाट को जिला बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन.

ये भी पढ़ेंःचुनावी साल में फिर गर्माया डीडीहाट जिले का मुद्दा, बिशन सिंह चुफाल को घेरने में जुटे विपक्षी

चार जिलों को बनाने की हो चुकी घोषणाःबता दें कि साल 1962 से ही पिथौरागढ़ से अलग डीडीहाट जिला बनाने की मांग उठती रही है. लगातार उठती मांग को देखते हुए यूपी में मुलायम सरकार ने जिले को लेकर दीक्षित आयोग बनाया था. इतना ही नहीं निशंक सरकार में 15 अगस्त 2011 को डीडीहाट समेत रानीखेत, यमुनोत्रीऔर कोटद्वार को जिला बनाने की घोषणा की थी. चुनावी साल में हुई इस घोषणा का शासनादेश भी जारी कर दिया गया था, लेकिन गजट नोटिफिकेशन नहीं हुआ. जिसका नतीजा ये रहा कि जीओ जारी होने के 10 साल बाद भी चारों जिले अस्तित्व में नहीं आ पाए.

Last Updated : Oct 1, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details