उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर लोगों ने किया विरोध - जिला मुख्यालय पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ के एंचोली में स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लाट स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. प्लांट से बाहर निकल रही गंदगी और तेज आवाज ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

pithoragarh
लोगों ने किया विरोध

By

Published : Jan 29, 2021, 9:19 AM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में सीवर लाइन ठीक से चालू नहीं हुई है, लेकिन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के करीब रहने वालों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं. हालात ये हैं कि ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाली गंदगी और तेज आवाज की वजह से स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं. पिथौरागढ़ के एंचोली में स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. जिससे नाराज लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लांट से निकल रही गंदगी के चलते आस-पास का पूरा वातावरण दूषित हो रहा है. साथ ही प्लांट के साउंड की वजह से बच्चों की पढ़ाई और जरूरी काम भी प्रभावित हो रहे हैं. यहां तक कि किरायेदारों ने इस इलाके से मकान छोड़ने शुरू कर दिए हैं.

पढ़ें:24 घंटे में ही पुलिस ने किया राजू बॉक्सर हत्याकांड का खुलासा, पार्टनर ही निकला साजिशकर्ता

स्थानीय लोगों ने समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि स्थलीय निरीक्षण कर उचित समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details