बेरीनाग:चौकोड़ी पुलिस चौकी के पास एक दुकान की छत पर बिजली का तार गिरते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. व्यापारी ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी. जिसके बाद विभाग ने बिजली सप्लाई काट दी. जिससे बड़ी घटना होने से टल गई. जानकारी मिलते ही क्षेत्र पंचायत सदस्य चौकोड़ी निर्मला चुफाल के नेतृत्व में लोग एकत्र हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जगह-जगह पर बिजली के तार झूल रहे हैं. कई मकानों के उपर भी तार झूल रहे हैं. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पूर्व में यहां कई घटना हो चुकी हैं. उन्होंने शीघ्र बिजली के लाइनों को ठीक नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.