उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आदर्श इंटर कॉलेज मुवानी में प्रवक्ताओं के 6 पद खाली, स्थानीय लोगों किया DM का किया घेराव

पिथौरागढ़ इंटर कॉलेज मुवानी में पिछले 2 दशकों से स्कूल में शिक्षकों का भारी टोटा बना हुआ है. वर्तमान में कॉलेज में महत्वपूर्ण विषयों के 6 पद रिक्त हैं. शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का घेराव किया और ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

पिथौरागढ़ इंटर कॉलेज, inter college.

By

Published : Aug 2, 2019, 12:54 PM IST

पिथौरागढ़:मुवानी इंटर कॉलेज में शिक्षकों की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी का घेराव भी किया. ग्रामीणों का कहना है कि मुवानी के आदर्श इंटर कॉलेज में लम्बे समय से प्रवक्तों के 6 पद रिक्त चल रहे हैं. जिस कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है.

आदर्श इंटर कॉलेज मुवानी में प्रवक्ताओं के 6 पद खाली

पिथौरागढ़ इंटर कॉलेज को आदर्श विद्यालय तो घोषित कर दिया गया. लेकिन पिछले 2 दशकों से स्कूल में शिक्षकों का भारी टोटा बना हुआ है. इस विद्यालय में छात्रों का भविष्य सुधर पाना तो दूर बल्कि अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र और भूगोल जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक तक मौजूद नहीं हैं. स्थानीय लोग कई बार शासन-प्रशासन के आगे फरियाद लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

पढ़ें- नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर PCS मनीष बिष्ट नौकरी से बर्खास्त

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्कूल में शिक्षकों की तैनाती नहीं गई तो पूरा मुवानी क्षेत्र उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details