उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 करोड़ से अधिक रुपये लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी, डीएम कार्यालय पर पीड़ितों ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में चिटफंड कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये का फ्रॉड करने पर खाताधारकों ने डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

chitfund company
चिटफंड कंपनी फ्रॉड

By

Published : Dec 24, 2019, 3:24 PM IST

पिथौरागढ़: चिटफंड कंपनी अनंत निधि के संचालकों से पैसा दिलाने की मांग को लेकर खाताधारकों ने पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. खाताधारकों का कहना है कि अनंत निधि कंपनी जिले के लोगों का 5 करोड़ से अधिक का पैसा लेकर फरार हो गई है. इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

चिटफंड कंपनी फ्रॉड.

अनंत सेवा निधि सोसाइटी में जमाधन न मिलने से नाराज खाताधारकों और अभिकर्ताओं ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. अभिकर्ताओं का कहना है कि धनराशि न मिलने से उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ग्राहक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सोसाइटी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. साथ ही शिकायत के पांच माह बाद भी पुलिस-प्रशासन ने सोसाइटी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें:सब्जी मंडी में हो रहा था शराब का कारोबार, पुलिस के हत्थे चढ़ा दुकानदार

बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में 2012 से चल रही अनंत सेवा निधि सोसायटी खाताधारकों का 5 करोड़ से अधिक रुपये लेकर फरार हो गई है. वहीं, पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई न किए जाने पर खाताधारकों और अभिकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details