उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में पानी के लिए 'हाहाकार', 6 दिन से इलाके में पानी नहीं

बेरीनाग में पिछले 6 दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. लोगों को घरों से दूर हैंडपंप और धारा से पानी लाना पड़ रहा है.

Berinag
बेरीनाग

By

Published : Apr 19, 2021, 9:48 PM IST

बेरीनागः पिथौरागढ़ के बेरीनाग में 6 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. लोगों को घरों से दूर हैंडपंप और धारा से पानी लाना पड़ रहा है. इससे पहले पेयजल कनेक्शन धारकों को पहले से तीसरे दिन पानी मिल रहा था.

नगर पंचायत अध्यक्ष हेमा पंत ने बताया कि बेरीनाग क्षेत्र के लिए वर्तमान में तीन पेयजल योजनाएं चल रही हैं. उसके बाद भी लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है. वहीं सड़क से दूर रहने वालों को टैंकर का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ेंः शतकों पुरानी ताम्र शिल्पकला आज सिर्फ तीन परिवारों के सहारे जिंदा

गुस्साए ग्रामीणों ने दो दिन के अंदर पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं होने पर जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है. जल संस्थान के अवर अभियंता महेश रौतेला का कहना है कि गोरघटिया पंपिंग योजना में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण पंप बंद है. विद्युत विभाग को अलग से फीडर बनाने के लिए कई बार अवगत करा दिया है. बिजली व्यवस्था सुचारू होते ही पेयजल की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details