बेरीनाग: जहां एक ओर पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते महामारी फली हुई है. वहीं, इन दिनों बेरीनाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन 300 से अधिक बुखार, खांसी, जुखाम के मरीज आ रहे हैं. जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुर्जुग तक शामिल हैं.
डॉं प्रिया सिन्हा ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण ये वायरल हो रहा है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस वायरल से अपना बचाव करें, गर्म पानी प्रयोग करें, खुले में रखी हुई खाद्य सामाग्री का प्रयोग न करें और मास्क जरूर पहने.