उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की भीड़, रोज पहुंच रहे 300 से अधिक मरीज - वायरल बुखार

इन दिनों बेरीनाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन 300 से अधिक बुखार, खांसी, जुखाम के मरीज आ रहे है. जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुर्जुग तक शामिल है.

pit
बेरीनाग में वायरल बुखार का कहर

By

Published : Mar 16, 2020, 11:47 PM IST

बेरीनाग: जहां एक ओर पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते महामारी फली हुई है. वहीं, इन दिनों बेरीनाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन 300 से अधिक बुखार, खांसी, जुखाम के मरीज आ रहे हैं. जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुर्जुग तक शामिल हैं.

डॉं प्रिया सिन्हा ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण ये वायरल हो रहा है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस वायरल से अपना बचाव करें, गर्म पानी प्रयोग करें, खुले में रखी हुई खाद्य सामाग्री का प्रयोग न करें और मास्क जरूर पहने.

बेरीनाग में वायरल बुखार का कहर

पढ़े:कोरोना वायरस: टिहरी जिला अस्पताल में न सेनिटाइजर, न मास्क, कैसे होगा बचाव?

वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि कोरोना को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही नगर की नालियों और रास्तों में फिनायल और ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों से खुले में कूड़ा न फेकने और कूड़ेदान का प्रयोग करने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details