उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाम में लॉकडाउन का दिखा असर, घरों में कैद दिखे लोग - Corona virus news

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन करने की घोषणा के बाद बेरीनाग में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी. इस दौरान पुलिस ने सुबह 7 से 10 बजे तक खुली हुई दुकानों में लगने वाली भीड़ पर कड़ी नजर बनाए रखी.

berinag
बेरीनाग में लॉकडाउन.

By

Published : Mar 25, 2020, 8:52 PM IST

बेरीनाग:कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन करने की घोषणा के बाद बेरीनाग में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी. इस दौरान पुलिस ने सुबह 7 से 10 बजे तक खुली हुई दुकानों में लगने वाली भीड़ पर कड़ी नजर बनाए रखी. वहीं, सड़क पर बिना कारण घूम रहे लोगों को पुलिस ने जमकर फटकार लगाई. इस दौरान सड़कों पर चल रहे वाहनों को पुलिस ने बैरियर लगाकर रोका गया.

इस दौरान पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर बताया कि स्थानीय स्तर पर आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होगी. लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. यदि नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो कानूनी कार्रवाई भी अम्ल में लाई जाएगी. जिससे गांव के लोगों को कोई परेशानी ना हो सके.

रेट लिस्ट लगाने के आदेश
लॉकडाउन के दौरान तीन घंटे अति आवश्यक सामाग्री की खुलने वाली दुकानों में अब रेट लिस्ट लगाने के आदेश प्रशासन के द्वारा कर दिए गए हैं. नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि किराने और सब्जी के दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने के आदेश करने के साथ ग्राहकों को बिल देने और अधिक महंगी सामाग्री बेचने पर आवश्यक वस्तु अधिनियिम के तहत कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बताया कि राशन और सब्जी के वाहनों में कोई रोक नही लगाई गई है.

नगर पंचायत ने नगर के सभी वार्डो में छिड़काव और सफाई अभियान
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत बेरीनाग के द्वारा सुबह 5 बजे लेकर देर शाम 7 बजे तक प्रतिदिन नगर के सभी वार्डो सहित नगर में सफाई के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. हर वार्ड में टीम बनाकर छिड़काव करने के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रवीण सक्सेना ने बताया कि प्रतिदिन नगर में दो बार सैनिटाइजर का छिड़काव करने के साथ सफाई भी की जा रही है. जिसके नगर के सभी रास्तों में सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कूड़े का निस्तारण करने के साथ ही लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और कोरोना के बचाव के लिए लोगों से जागरूक रहने की अपील की.

इतिहास में पहली बार हिन्दू नव वर्ष में मंदिरों में पसरा सन्नाटा
बुधवार को हिन्दू नर्व वर्ष चैत के प्रथम नवरात्रि को किसी भी मंदिर में भक्त नही दिखाई दिए. ये इतिहास में पहली बार हुआ होगा हिन्दू नव वर्ष के पहले दिन मंदिर सुनसान रहे. कुछ मंदिर में तो सिर्फ पुजारी मंदिर ने मंदिर में पूजा अर्चना की. क्षेत्र में कोटगाड़ी मंदिर, कालिका मंदिर, बेरीनाग मंदिर सहित कई मंदिरों में भीड़ होती थी. लेकिन, इस बार कहीं भी एक भक्त नहीं दिखाई दिए. कोरोना के संक्रमण के बचाव के प्रति भक्तों ने घरों में रहकर पूजा अर्चना की.

विधायक ने लोगों से लॉकडाउन में सहयोग की अपील

स्थानीय विधायक मीना गंगोला ने क्षेत्र के सभी लोगों से घरों में रहते हुए लॉकडाउन में प्रशासन का सहयोग करने और सरकार के द्वारा जो दिशा निर्देश जारी हो रहे उनके नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. अस्पतालों में सभी सुविधाए देने के लिए अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details