उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग के ग्राम पंचायत से नगर पालिका का सफर, गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही दौड़ी खुशी की लहर

आखिरकार बेरीनाग नगर पंचायत को सरकार ने नगर पालिका परिषद का दर्जा देने के साथ गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जिसके बाद लोगों में खुशी की लहर है. बेरीनाग साल 2014 तक ग्राम पंचायत हुआ करती थी. उसके बाद नगर पंचायत बनी, फिर अब नगर पालिका परिषद बन गई है.

Berinag City
बेरीनाग

By

Published : Aug 6, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 7:01 PM IST

बेरीनाग नगर पालिका का गजट नोटिफिकेशन जारी होने पर खुशी की लहर

बेरीनागःपिथौरागढ़ के बेरीनाग को नगर पंचायत से नगर पालिका परिषद का दर्जा मिल गया है. साथ ही पालिका का गजट नोटिफिकेशन जारी होने पर नगर क्षेत्र में खुशी की लहर है. कैबिनेट बैठक में बेरीनाग को नगर पालिका परिषद का दर्जा देने पर मंजूरी दी गई. इसके दो दिन बाद ही नगर पालिका परिषद का गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. ऐसे में अब बेरीनाग नगर पालिका बन गया है.

बेरीनाग को नगर पालिका का दर्जा

बता दें कि बेरीनाग नगर पंचायत को लंबे समय से नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग हो रही थी. ऐसे में करीब डेढ़ साल पहले सीएम पुष्कर धामी ने नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की थी. जिस पर धामी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. वर्तमान में बेरीनाग नगर पालिका में शहीद चौक, ढनौली पंत, भट्टीगांव, बना, खितोली, सरस्वती बिहार, नागदेव वार्ड हैं.

बेरीनाग नगर क्षेत्र की वर्तमान में जनसंख्या 20 हजार से ज्यादा है. साल 2018 में नगर पंचायत बेरीनाग का पहली बार बोर्ड का गठन हुआ. नगर पंचायत बनने के बाद नगर क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है. नगर पालिका परिषद का दर्जा मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष हेम पंत, अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद पांडे सभासद बलवंत धानिक, डीएल शाह समेत अन्य लोगों ने खुशी जताई है.

बेरीनाग

साल 2014 तक बेरीनाग थी ग्राम पंचायतःबेरीनाग नगर साल 2014 तक ग्राम पंचायत हुआ करती थी. तब यहां की जनसंख्या कम थी, लेकिन बीते एक दशक में लगातार नगर क्षेत्र में लगातार जनसंख्या बढ़ती गई. साल 2014 में ग्राम पंचायत बेरीनाग को नगर पंचायत का दर्जा मिला था और साल 2018 में नगर पंचायत का पहला बोर्ड निर्वाचित हुआ था. अब 2023 में नगर पालिका का दर्जा मिल गया है.

भूमि का मालिकाना हक न होने पर परेशानीः बेरीनाग में भूमि का मालिकाना हक न होने से आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. विभिन्न सरकारी योजनाओं में भूमि का मालिकाना हक की जरूरत होती है. ऐसे में लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बीते दो दशक से लोग लगातार भूमि का मालिकाना हक मांग रहे हैं, अब देखने वाली बात ये होगी कि यहां के लोगों को सरकार भूमि का मालिकाना हक कब देती है?

ये भी पढ़ेंःनगर पंचायत बेरीनाग बनेगी नगर पालिका परिषद, सीएम धामी ने दी सहमति

विधायक का हुआ सम्मान समारोहःबेरीनाग नगर पालिका कार्यालय परिसर में गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पालिका अध्यक्ष हेम पंत ने सीएम धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा का आभार जताया है. हेम पंत का कहना है कि बेरीनाग को आदर्श नगर पालिका बनाने के साथ ही नगर का विकास किया जाएगा.

गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा का बयान

नगर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा. नगर की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. बेरीनाग नगर पालिका बनने के सभी मानकों को पूरा करता है. लगातार नगर की जनसंख्या बढ़ रही है. अब नगर पालिका बनने से नगर में और ज्यादा सुविधाएं मिलेगी. साथ ही नगर क्षेत्र का विकास होगा. पर्यटन नगरी बनाने के लिए पूरा कार्य किया जाएगा.

कई विकास योजनाओं को शुरू किया जा रहा है. आने वाले 6 महीने के भीतर बेरीनाग वासियों को भूमि का मालिकाना हक मिल जाएगा. सरकार की ओर से तेजी से इस पर कार्य किया जा रहा है. वहीं, सभासद आशा भैसोड़ा ने बेरीनाग महाविद्यालय को जोड़ने वाली खस्ताहाल सड़क की समस्या से अवगत कराया.

बेरीनाग को नगर पालिका बनाने के लिए मैंने लगातार सीएम धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की. इस मुद्दे को कैबिनेट की बैठक में रखा और आज नगर पालिका का दर्जा मिल गया है. भविष्य में नगर पालिका के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. बेरीनाग नगर को प्रदेश की आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए कार्य किया जाएगा. - फकीर राम टम्टा, विधायक, गंगोलीहाट

Last Updated : Aug 6, 2023, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details