बेरीनाग : गंगोलीहाट में पिछले डेढ़ वर्ष से तैनात संयुक्त मजिस्ट्रेट डाॅ. सौरभ गहरवार का मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर स्थातंरण की सूचना मिलते ही गंगोलीहाट बेरीनाग गणाई थल क्षेत्र के लोग मायूस हो गये हैं. आईएएस डाॅ. सौरभ गहरवार चार तहसीलों का कार्य भार संभाल रहे थे, स्थानीय लोग उनकी कार्यशैली से लोग बहुत खुश थे.
नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोलीहाट जयश्री पाठक ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से गंगोलीहाट क्षेत्र के लोगों को सरकारी कार्य से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान करने के साथ गंगोलीहाट के विकास में डॉ. सौरभ गहरवार की अहम भूमिका रही. इनके कार्यों को गंगोलीहाट के इतिहास में याद रखा जायेगा. बेरीनाग ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष चारू पंत ने कहा कि वर्तमान समय में इस तरह के कड़े फैसले लेने और साफ स्वच्छ छवि के अधिकारियों की आवश्यकता है.
डाॅ.सौरभ गहरवार की जनता तक सीधी पहुंच होने के कारण जनता को इनसे बहुत अधिक लाभ मिला. बेरीनाग क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं का अल्ट्रासाउंड इनके द्वारा किया गया, जिससे निर्धन और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इसका लाभ मिल रहा था. यहां से जाने पर जनता में निराशा छाई हुई है.