उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: उत्तराखंड में बाहर से आ रहे लोग स्कूलों में होंगे क्वॉरेंटाइन - will be quarantined in schools

अरविंद पाण्डे के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उन्हें स्कूलों में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

Meeting
अरविंद पाण्डे ने की बैठक

By

Published : Mar 30, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 8:28 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पाण्डे ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. अरविंद पाण्डे के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उन्हें स्कूलों में क्वॉरंटाइन किया जाएगा. भोजन माताओं के द्वारा उनके लिए खाने का इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना से बचाव पर विधानसभा अध्यक्ष की बैठक, अधिकारियों से ली जानकारी

प्रभारी मंत्री अरविंद पाण्डे ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अरविंद पाण्डे ने जनता से अपील की है कि लॉकडाउन का पूर्ण अनुपालन कर सरकार को अपना सहयोग प्रदान करें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोके जाने के लिए जो भी एडवाइजरी जारी की गई है, सभी लोग उसका पालन जरूर करें.

अरविंद पाण्डे ने की बैठक.

पत्रकारों से बातचीत में अरविंद पाण्डे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को जरूरी खाद्य सामग्री की समस्या ना हो. इसके लिए स्थानीय ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, स्थानीय वॉलिटियर का सहयोग लेकर गांव के हर व्यक्ति तक खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जाएगी.

Last Updated : Mar 30, 2020, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details