पिथौरागढ़: जाजरदेवल से नैनीसैनी एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क बदहाल स्थिति में है. सड़क पर बने गड्ढे अब तालाब में तब्दील हो गए हैं. नालियां भी बंद पड़ी हुई हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बदहाल सड़क को लेकर अब स्थानीय लोगों का आक्रोश भी दिखने लगा है. इसी कड़ी में आक्रोशित लोगों ने सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका.
दरअसल, जाजरदेवल से नैनीसैनी एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. इन गड्ढों में पानी जमा हो गया है. जिसके चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. कई बार तो दोपहिया वाहन चालक और राहगीर गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. वहीं, सड़क किनारे बनी नालियां बंद होने से लोगों के घरों में पानी भर रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.