उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में मौसम हुआ सुहावना, गुनगुनी धूप का मजा ले रहे लोग - Pithoragarh Tourism News

पिछले तीन दिनों से मौसम (Pithoragarh weather) की बेरुखी के बाद धूप खिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली और लोग गुनगुनी धूप का मजा ले रहे हैं. वहीं चौकोड़ी हिमालय की पर्वत श्रृंखला सूर्य की किरण पड़ते ही चांदी की तरह चमक उठी.

Pithoragarh
Pithoragarh

By

Published : Dec 4, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 11:39 AM IST

बेरीनाग: जनपद में मौसम (Pithoragarh weather) लगातार आंख-मिचौली खेल रहा था. पिछले तीन दिन से मौसम की बेरुखी के बाद धूप खिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली और लोग गुनगुनी धूप का मजा ले रहे हैं.

वहीं मौसम साफ होने के बाद हिमालय का सौंदर्य देखने लायक बना हुआ है. प्रकृति के इस खूबसूरत नजारे का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया. पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम खराब होने के कारण लोगों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो रहे थे. साथ ही लोग कड़ाके की ठंड से परेशान थे. बादल छटते ही धूप खिल उठी. चौकोड़ी हिमालय की पर्वत श्रृंखला सूर्य की किरण पड़ते ही चांदी की तरह चमक उठी.

पिथौरागढ़ में मौसम हुआ सुहावना.

पढ़ें-उत्तराखंड में आज खुशनुमा रहेगा मौसम, ऐसा रहेगा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही सभी जिलों में सुबह-शाम शीत लहर चल रही है. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Dec 4, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details