उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक माह के भीतर ही उखड़ गई सड़क, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग की सड़क सवालों के घेरे में है. 15 करोड़ की लागत से हुआ डामरीकरण एक माह के भीतर ही उखड़ गया.

road damaged
सड़क

By

Published : Feb 5, 2021, 12:52 PM IST

बेरीनाग:प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग डीडीहाट द्वारा दो दर्जन गांवों को जोड़ने के लिए तुरगोली शानदेव 24 किलोमीटर लंबी सड़क में द्वितीय चरण का कार्य में 15 करोड़ से अधिक लागत का डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस सड़क में एक माह पूर्व हुआ डामर उखड़ने लगा है.

सड़क का डामर उखड़ने से विभाग व ठेकेदार की लापरवाही सामने आ गई है. गांव के लोगों ने डामरीकरण की जांच करने की मांग की है. उनका कहना है कि विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत के कारण सड़क में निम्न स्तर का कार्य हुआ है.

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के काम में हुई गड़बड़ी की जांच के लिये लोगों ने क्षेत्रीय विधायक व जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. ग्रामीण हरीश सिंह, राजेन्द्र सिंह, जगत कन्याल, किरण राम, राजेन्द्र गुरंग, प्रकाश राम ने मांग की है कि डामरीकरण की जांच की जाए.

सड़क निर्माण में नहीं बनाया गया है डंपिंग जोन
24 किलोमीटर लंबी इस सड़क में डामरीकरण कार्य व सड़क निर्माण के दौरान निकली मिट्टी बिना डंपिंग जोन बनाये ही गदेरों व पेड़ों के ऊपर फेंकी गयी है. इस वजह से पानी के स्रोतों को भी नुकसान हो रहा है.

पढ़ें:नेपाल ने जताई मालपा में झील फटने की आशंका, जायजा लेने जिला प्रशासन की टीम रवाना

दिनेश कुमार अधिशाशी अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना डीडीहाट का कहना है कि सड़क में हो रहा डामरीकरण कार्य को रोक दिया गया है. जहां पर डामर उखड़ गया है वहां पर डामरीकरण कार्य दोबारा कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details