उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डामरीकरण के उखड़ने से लोगों में रोष, गुणवत्ता पर उठाए सवाल - सड़क निर्माण कार्य बेरीनाग

विभागीय अधिशासी अभियंता एलसी पांडे ने बताया कि कार्य को रोक दिया गया है. उन्होंने सहायक अभियंता और अवर अभियंता को मौके पर जाने के निर्देश दे दिए हैं.

road
डामर

By

Published : Nov 23, 2020, 11:18 AM IST

बेरीनाग:क्षेत्र में चौकोडी से हम कार्की तक दो किमी सड़क का निर्माण आरडब्ल्यूडी पिथौरागढ़ द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें 2 किलोमीटर की सड़क के लिए एक करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा रहा है. इसके बावजूद सड़क पर डामरीकरण के 24 घंटे में ही उखड़ने लगा है. चौकोडी क्षेत्र के लोग सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

बता दें कि, इन दिनों चौकोडी मे ठंड अधिक रहती है और पाला भी गिरता है. ऐसे में विभाग द्वारा डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है. चौकोडी क्षेत्र के लोगों ने सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही पर सवाल खडे़ किए हैं. उन्होंने कहा कि मार्ग पर किया जा रहा डामरीकरण 24 घंटे में ही उखड़ने लगा है. उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए धन की बर्बादी बताया.

सरकार द्वारा एक करोड़ से अधिक की धनराशि इस सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत दी है. लेकिन ठेकेदार द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. अगर कार्य की गुणवत्ता को ठीक नहीं किया जाएगा तो क्षेत्रीय की जनता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. चौकोडी क्षेत्र के लोगों ने बताया कि एक ओर चौकोडी मे निर्माण कार्यों में सरकार द्वारा रोक लगाई है और दूसरी ओर इस तरह से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें:प्रदेश में मिले 466 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में नौ लोगों की मौत

विभागीय अधिशासी अभियंता एलसी पांडे ने बताया कि कार्य को रोक दिया गया है. उन्होंने सहायक अभियंता और अवर अभियंता को मौके पर जाने के निर्देश दे दिए हैं. कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं पाए जाने पर ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details