पिथौरागढ़:गोल्डल कार्ड की एवज में पेंशन से कटौती का विरोध होने लगा है. पेंशनर्स ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन कर सरकार के इस फैसले का विरोध किया. पेंशनर्स का कहना है कि उनसे भी नियमित कर्मचारियों के तरह कटौती की जा रही है. सरकार बिना पेंशनर्स की राय लिए ही अपना फरमान लागू करवा रही है. पेंशनर्स ने इस फैसले का पुरजोर विरोध करने का भी ऐलान किया है.
गोल्डन कार्ड चिकित्सा सेवा के लिए शुल्क लेने पर पेंशनधारकों ने विरोध शुरू कर दिया है. पिथौरागढ़ में पेंशनधारकों ने आज (शनिवार) जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए सरकार से गोल्डन कार्ड में लगे शुल्क को वापस लेने की मांग की.