उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोल्डन कार्ड पर शुल्क लिए जाने का पेंशनर्स ने किया विरोध - गोल्डन कार्ड का पेंशनर्स ने किया विरोध

गोल्डन कार्ड चिकित्सा सेवा के लिए शुल्क लेने पर पेंशनधारकों ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. पेंशनर्स का कहना है कि उनसे भी नियमित कर्मचारियों की तरह कटौती की जा रही है, जबकि उन्हें भी आम जनता की भांति 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ नि:शुल्क दिया जाना चाहिए.

Pensioners protest in Pithoragarh
पेंशनर्स ने किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Feb 5, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 5:28 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड के लिए धनराशि काटे जाने का विरोध किया है. पेंशनर्स का कहना है कि बिना उनकी सहमति के पेंशन से धनराशि काटी जा रही है. साथ ही उनकी ओपीडी की सुविधाएं बंद की कर दी गई हैं. यही नहीं चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा को भी सरकार ने बंद कर दिया है. जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.

गोल्डन कार्ड चिकित्सा सेवा के लिए शुल्क लेने पर पेंशनधारकों ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. पेंशनर्स का कहना है कि उनसे भी नियमित कर्मचारियों के तरह कटौती की जा रही है, जबकि उन्हें भी आम जनता की भांति 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ नि:शुल्क दिया जाना चाहिए.

गोल्डन कार्ड पर शुल्क का विरोध

पेंशनधारकों ने गोल्डन कार्ड के शासनादेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है. उनका कहना है कि सरकार बिना पेंशनर्स की राय लिए ही अपना फरमान लागू करवा रही है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:जसपाल वेस्ट लकड़ियों को बनाते हैं बेस्ट, कंडोलिया पार्क में सजाईं कुर्सी-बेंच

पेंशनर्स का कहना है कि गोल्डन कार्ड की सुविधा चयनित अस्पतालों में दी जाती है. यह सुविधा ओपीडी में भी दी जानी चाहिए. पेंशनर्स ने सरकार से बंद पड़े महंगाई भत्ते को तत्काल बहाल करने की भी मांग की है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details