पिथौरागढ़: जिले में पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड के लिए धनराशि काटे जाने का विरोध किया है. पेंशनर्स का कहना है कि बिना उनकी सहमति के पेंशन से धनराशि काटी जा रही है. साथ ही उनकी ओपीडी की सुविधाएं बंद की कर दी गई हैं. यही नहीं चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा को भी सरकार ने बंद कर दिया है. जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.
गोल्डन कार्ड चिकित्सा सेवा के लिए शुल्क लेने पर पेंशनधारकों ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. पेंशनर्स का कहना है कि उनसे भी नियमित कर्मचारियों के तरह कटौती की जा रही है, जबकि उन्हें भी आम जनता की भांति 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ नि:शुल्क दिया जाना चाहिए.