उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में फेरबदल की चर्चाओं को PCC चीफ ने किया खारिज - पिथौरागढ़ समाचार

पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि नेतृत्व में बदलाव हमेशा होता रहता है. इसमें कोई नई बात भी नहीं है. फिलहाल उनके पास अभी बदलाव से संबंधित कोई जानकारी उनके पास नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

By

Published : Nov 5, 2019, 8:40 PM IST

पिथौरागढ़: प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में फेरबदल की चर्चाओं को पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि ये काम आलाकमान का है, लेकिन उन्हें अभी कहीं से भी नेतृत्व में बदलाव की कोई जानकारी नहीं है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि नेतृत्व में बदलाव हमेशा होता रहता है. इसमें कोई नई बात भी नहीं है. आलाकमान समय के हिसाब से नेतृत्व में बदलाव पहले भी करता आ रहा है और भविष्य में करता रहेगा. फिलहाल उनके पास अभी बदलाव से संबंधित कोई जानकारी उनके पास नहीं है.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ उपचुनाव: कांग्रेस कर रही जीत का दावा, PCC चीफ बोले- सरकार के खिलाफ लोगों में नाराजगी

गौर हो कि, कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर हैं. चर्चा है कि कांग्रेस राज्य प्रमुख प्रीतम सिंह की जगह ब्राह्मण नेता नवप्रभात को आगे लाया जाएगा. साथ ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बदले गोविंद सिंह कुंजवाल को विधायक दल का नेता बना सकती है. इन बदलावों से पार्टी को कुंमाऊ और गढ़वाल के बीच संतुलन बनाने में मदद मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details