पिथौरागढ़: जिले में प्रस्तावित थरकोट झील के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी है. शासन ने मुआवजे के लिए 3 करोड़ 70 लाख की धनराशि जारी कर दी है. थरकोट झील निर्माण के लिए करीब 300 लोगों की भूमि का अधिग्रहण होना है. सिंचाई विभाग का कहना है कि भूमि-अधिग्रहण के काम में महीना भर लगने की उम्मीद है.
पिछले डेढ़ दशक से जिले में प्रस्तावित थरकोट झील के निर्माण को वर्तमान सरकार ने हरी झंडी दे दी है. 750 मीटर लंबी और 15 मीटर गहराई वाली इस झील के निर्माण के लिए नाबार्ड, सिंचाई विभाग को 32 करोड़ 53 लाख की धनराशि देगा. वहीं, थरकोट झील के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई इन दिनों चल रही है. झील प्रभावितों को डबल रेट से मुआवजा दिया जाना है.