पिथौरागढ़: जिले में घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क निर्माण के दौरान सड़क चौड़ीकरण के चलते कई स्थानों पर लैंड स्लाइड जोन डेवलप हो गए हैं. साथ ही यात्रियों को इस मार्ग से सफर करने में पहले के बजाय 2 से 3 घंटे लग रहे हैं. वहीं, एनएच में उड़ रही धूल यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
बता दें कि नवंबर 2017 से पिथौरागढ़-घाट ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 250 करोड़ की लागत से बन रही इस बारहमासी सड़क का काम साल 2019 में 30 नवंबर तक पूरा होना है. लेकिन अभी 30 किलोमीटर के दायरे में आधा ही काम हो पाया है. ऐसे में बीते 2 सालों से हाइवे में काम होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.