उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते बढ़ी परेशानी, लैंड स्लाइड जोन में तब्दील हुआ नेशनल हाईवे - Ghat-Pithoragarh AllWeather Road Construction

पिथौरागढ़ में धीमी गति से हो रहे घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क निर्माण कार्य से यात्रियों को इस मार्ग से सफर करने में पहले के बजाय 2 से 3 घंटे लग रहे हैं. वहीं सड़क चौड़ीकरण के चलते कई स्थानों पर लैंड स्लाइड जोन डेवलप हो गए हैं. खासकर मीना बाजार, मटेला और दिल्ली बैंड में खतरा बना हुआ है.

लैंड स्लाइड जोन में तब्दील हुआ नेशनल हाइवे.

By

Published : Sep 8, 2019, 6:19 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क निर्माण के दौरान सड़क चौड़ीकरण के चलते कई स्थानों पर लैंड स्लाइड जोन डेवलप हो गए हैं. साथ ही यात्रियों को इस मार्ग से सफर करने में पहले के बजाय 2 से 3 घंटे लग रहे हैं. वहीं, एनएच में उड़ रही धूल यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.

ऑलवेदर सड़क निर्माण के चलते लोगों को हो रही खासी परेशानी.

बता दें कि नवंबर 2017 से पिथौरागढ़-घाट ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 250 करोड़ की लागत से बन रही इस बारहमासी सड़क का काम साल 2019 में 30 नवंबर तक पूरा होना है. लेकिन अभी 30 किलोमीटर के दायरे में आधा ही काम हो पाया है. ऐसे में बीते 2 सालों से हाइवे में काम होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़े:और फिर PM के गले लगकर रोने लगे ISRO चीफ, मोदी ने बढ़ाया हौसला

अक्सर हाईवे बंद होने से जहां यात्रियों को खासी परेशानी हो रही हैं. वहीं, इस हाइवे के लिए सड़क को 12 मीटर चौड़ा किया जा रहा जिस के चलते जगह-जगह पहाड़ियां काटी जा रही हैं. जिससे कई स्थानों में लैंड स्लाइड जोन बन गए हैं. खासकर मीना बाजार, मटेला और दिल्ली बैंड में खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details