उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैराग्लाइडिंग के लिए मुफीद सोरघाटी में दम तोड़ रहे साहसिक खेल, जंग खा रहे उपकरण - Paragliding competition was not held in Sorghati for years

सोरघाटी में पिछले चार वर्षों से पैराग्लाइडिंग का आयोजन नहीं होने से इससे जुड़े लोग बेरोजगार हैं. आलम ये है कि पैराग्लाइडिंग के हुनर के साथ ही इसके उपकरणों को भी जंग लग रहा है.

no paragliding competition has been in Pithoragarhs Sorghati
दम तोड़ रहे साहसिक खेल

By

Published : Jan 31, 2021, 7:13 PM IST

पिथौरागढ़: पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे मुफीद माने जाने वाले पिथौरागढ़ शहर में पिछले 4 सालों से पैराग्लाइडिंग का आयोजन नहीं हो पाया है. दरअसल, नैनी-सैनी हवाई पट्टी से हवाई सेवाओं के संचालन को देखते हुए पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध लगा है. बहरहाल न तो हवाई सेवा संचालित हो रही है और न ही हवाई खेलों को अनुमति मिल पा रही है. जिसके चलते पैराग्लाइडिंग से जुड़े लोग बेरोजगार हो गए हैं. साथ ही पैराग्लाइडिंग के जरिए पर्यटन विकास की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है.

दम तोड़ रहे साहसिक खेल.

बता दें कि पिथौरागढ़ शहर में हवाई खेलों की संभावना को देखते हुए वर्ष 2016 में यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता कराई गई थी. जिसमें देश-विदेश के पायलटों ने भी भागीदारी की थी. सोरघाटी पिथौरागढ़ को पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है. मगर जिले में हवाई सेवा के संचालन को देखते हुए पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं परवान नहीं चढ़ पा रही हैं. पर्यटन एवं साहसिक खेल मंत्री सतपाल महाराज ने इस मामले में जांच करते हुए पैराग्लाइडिंग को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें-कोरोना काल में 4 हजार करोड़ रुपए का हुआ नुकसान, मदद के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र

मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि जिले में पैराग्लाइडिंग क्यों बंद है, इस मामले की जांच की जाएगी. साथ ही पिथौरागढ़ जिले में हवाई खेलों के आयोजन को मंजूरी दी जाएगी. जिससे जनपद में साहसिक खेल परवान चढ़ सकें.

पढ़ें-'मुंह में राम बगल में छुरी' वाली कहावत चरितार्थ कर रही है भाजपा सरकार : हरीश रावत

पैराग्लाइडिंग के उपकरण खा रहे जंग

सोरघाटी में पिछले चार वर्षों से पैराग्लाइडिंग का आयोजन नहीं होने से इससे जुड़े लोग बेरोजगार हैं. आलम ये है कि पैराग्लाइडिंग के हुनर के साथ ही इसके उपकरणों को भी जंग लग रहा है. पैराग्लाइडिंग के जरिए अपनी आजीविका चलाने वाले दर्जनों पायलट अब बेरोजगारी की मार झेलने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details