पिथौरागढ़: पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे मुफीद माने जाने वाले पिथौरागढ़ शहर में पिछले 4 सालों से पैराग्लाइडिंग का आयोजन नहीं हो पाया है. दरअसल, नैनी-सैनी हवाई पट्टी से हवाई सेवाओं के संचालन को देखते हुए पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध लगा है. बहरहाल न तो हवाई सेवा संचालित हो रही है और न ही हवाई खेलों को अनुमति मिल पा रही है. जिसके चलते पैराग्लाइडिंग से जुड़े लोग बेरोजगार हो गए हैं. साथ ही पैराग्लाइडिंग के जरिए पर्यटन विकास की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है.
बता दें कि पिथौरागढ़ शहर में हवाई खेलों की संभावना को देखते हुए वर्ष 2016 में यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता कराई गई थी. जिसमें देश-विदेश के पायलटों ने भी भागीदारी की थी. सोरघाटी पिथौरागढ़ को पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है. मगर जिले में हवाई सेवा के संचालन को देखते हुए पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं परवान नहीं चढ़ पा रही हैं. पर्यटन एवं साहसिक खेल मंत्री सतपाल महाराज ने इस मामले में जांच करते हुए पैराग्लाइडिंग को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें-कोरोना काल में 4 हजार करोड़ रुपए का हुआ नुकसान, मदद के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र