उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: डिजिटल इंडिया में संचार सुविधाओं को तरस रहा ये गांव, 150 किमी. सफर तय कर पहुंचे डीएम ऑफिस - District Magistrate's Office

पिथौरागढ़ के सीमांत गांव पांग्ला में संचार सेवा आपूर्ति के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

जिलाधिकारी कार्यलय में प्रदर्शन न्यूज Protest News
पांग्ला के ग्रामीणों का जिलाधिकारी कार्यलय में प्रदर्शन

By

Published : Dec 9, 2019, 5:54 PM IST

पिथौरागढ़: नगर के सीमांत क्षेत्र पांग्ला के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में संचार सेवाओं की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आधुनिकता के इस दौर में भी उनका क्षेत्र संचार सेवाओं से पूरी तरह कटा है. जिसके चलते उन्हें खासी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं. साथ ही ग्रामीणों ने भारत और चीन को जोड़ने के लिए बनाई जा रही सड़क में निर्माण कंपनी पर भी नियमों को दर-किनार करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पांग्ला के ग्रामीण 150 किलोमीटर का सफर कर पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि आज के डिजिटल दौर में भी उनका गांव संचार सुविधा से पूरी तरह महरूम है. साथ ही ग्रामीणों ने पिछले एक साल से बंद पड़े गस्कू-जयकोट मोटरमार्ग को भी जल्द से जल्द बनाने की मांग की है.

सीमांत गांव पांग्ला के ग्रामीणों ने अपनी मांगों के लेकर जिलाधिकारी कार्यलय में प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़े:कर्नाटक की 15 में से 12 सीटों पर BJP की जीत, कांग्रेस को मिलीं दो

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चीन को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कर रही कंपनी सड़क कटिंग का मलबा डंप जोन में ना डालकर जंगलों में फेक रही है. जो पर्यावरण के साथ जंगली जानवरों के लिए भी खतरा बन रहा है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वो उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details