पिथौरागढ़: मुनस्यारी के आपदा ग्रस्त में लोगों को किसी भी तरह की मदद नहीं मिल रही है. पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. इसकी को लेकर रविवार को उन्होंने तहसील परिसर में धरना दिया. इस दौरान वे दो घंटे उपवास पर भी बैठे थे.
पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को पिथौरागढ़ जिले में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम में आपदाग्रस्त मुनस्यारी तहसील का नाम भी शामिल नहीं था. पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम के दौरे पर आपत्ति जताते कहा कि मुख्यमंत्री को मुनस्यारी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भी दौरा करना चाहिए. बता दें कि मौसम खराब होने के चलते सीएम का दो दिवसीय पिथौरागढ़ का दौरा रद्द हो गया है.