उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पंचायत चुनावः विधायक चुफाल की बेटी को मिली करारी हार - पिथौरागढ़ समाचार

अब तक आए जिला पंचायत सदस्य के नतीजों  में  बीजेपी का कब्जा है. वहीं, भाजपा को सबसे बड़ा झटका चिटगाल गांव सीट पर लगा है. इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल की करारी हार हुई है.

विधायक चुफाल की बेटी को मिली करारी हार

By

Published : Oct 21, 2019, 8:36 PM IST

पिथौरागढ़ः अब तक आए जिला पंचायत सदस्य के नतीजों में बीजेपी का कब्जा है. वहीं, भाजपा को सबसे बड़ा झटका चिटगाल गांव सीट पर लगा है. इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल की करारी हार हुई है.

विधायक चुफाल की बेटी को मिली करारी हार

वहीं, 33 सदस्यों की जिला पंचायत में 12 सीटों के नतीजे आ गए हैं. जिनमें 6 सीटें निर्दलीय और 6 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं. ग्राम प्रधान पदों के सभी नतीजे आ गए हैं. जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के लिए अभी भी मतगणना जारी है.

ये भी पढ़ेंः'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

विजयी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल रहे हैं. ढोल नगाड़े के साथ एक दूसरे पर रंग डालकर खुशी का इजहार कर रहे है. विजयी प्रत्याशियों ने क्षेत्र की जनता का आभार जताया और अगले 5 सालों तक क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का वादा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details