पिथौरागढ़ः अब तक आए जिला पंचायत सदस्य के नतीजों में बीजेपी का कब्जा है. वहीं, भाजपा को सबसे बड़ा झटका चिटगाल गांव सीट पर लगा है. इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल की करारी हार हुई है.
वहीं, 33 सदस्यों की जिला पंचायत में 12 सीटों के नतीजे आ गए हैं. जिनमें 6 सीटें निर्दलीय और 6 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं. ग्राम प्रधान पदों के सभी नतीजे आ गए हैं. जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के लिए अभी भी मतगणना जारी है.