उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: ITI संस्थानों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों का प्रदर्शन, दी भूख हड़ताल की चेतावनी - Performance News of Outsourced Employees

पिथौरागढ़ के आईटीआई संस्थानों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया.

Performance News of Outsourced Employees
प्रदर्शनकारी

By

Published : Dec 30, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:47 PM IST

पिथौरागढ़: आईटीआई संस्थानों में कार्यरत आउटसोर्स के तहत कार्य कर रहे कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें बीते दो साल से मानदेय नहीं दिया जा रहा है. साथ ही बिना किसी कारण नौकरी से निकाला जा रहा है. यदि उन्हें नौकरी में बहाल करने के साथ ही बकाया मानदेय नहीं दिया गया तो वे भूख हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.

आउटसोर्स कर्मियों का प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वो पिछले 5 साल से आईटीआई संस्थानों में आउटसोर्सिंग के तहत अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन पिछले 2 साल से उनके वेतन का भुगतान किए बिना ही सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. जिसके चलते उनका परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है.

ये भी पढ़ें:कैंसर की जंग में सांसद अनिल बलूनी को हौसला देने पहुंचीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही कर्मचारियों को वेतन भुगतान के साथ नौकरी बहाल नहीं की गई तो सभी कर्मचारी भूख हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.

Last Updated : Dec 30, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details