उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के ओएसडी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, निराकरण का दिया भरोसा

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर ओएसडी प्रदेश के सभी विकासखंड में जनता दरबार लगा रहे हैं. ताकि जो लोग जिला मुख्यालय और सीएम तक अपनी समस्या नहीं पहुंचा पता हैं वो यहां अपनी परेशानी बता सकें.

जनता दरबार

By

Published : Aug 11, 2019, 7:02 AM IST

बेरीनाग:मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) उर्बा दत्त भट्ट ने शनिवार को विकास खंड सभागर बेरीनाग में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने जिला स्तरीय समस्याओं का समाधान कराया और प्रदेश स्तरीय समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखने का भरोसा दिया.

जनता दरबार

जनता दरबार में 347 समस्याएं आई. जिसमें पेयजल, एटीएम और स्कूलों व कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से जुड़ी समस्याएं थी. अधिकांश लोगों ने विकास प्राधिकरण के कारण भवन बनाने में हो रही परेशानी के बारे में बताया. लोगों की मांग है कि विकास प्राधिकरण को हटाया जाए.

पढ़ें- पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 2 निरीक्षक सहित 15 उपनिरीक्षकों के हुए तबादले

इस दौरान उर्वा दत्त भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही हल करने की है. इसी वजह से वे जिले और विकासखंड स्तर पर जनता दरबार लगा रहे है और वहीं पर जनता की समस्या को निपटा रहे हैं.

पढ़ें- टिम्मरसैंण महादेव के दर्शन की जगी उम्मीद, महाराज ने अमित शाह को लिखा पत्र

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करें और विकास कार्यों में तेजी लाए. जनता दरबार की कुछ समस्याएं शासन स्तर की है. जिन पर शासन स्तर से ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details