उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार के हमले में महिला की मौत, अनाथ बच्चों ने जिलाधिकारी से मांगी मदद - अनाथ बच्चों ने जिलाधिकारी से मांगी मदद

पिथौरागढ़ की देवलथल तहसील में गुलदार के हमले में मारी गयी सीमा देवी के चार बच्चों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बच्चों ने आज (सोमवार) जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी से मिलकर आर्थिक मदद और रोजगार देने की मांग की.

Pithoragarh news
पिथौरागढ़ न्यूज

By

Published : Feb 1, 2021, 7:53 PM IST

पिथौरागढ़: देवलथल तहसील क्षेत्र में बीते दिनों गुलदार ने एक महिला का अपना शिकार बनाया था. मृत महिला के बच्चों की समस्याओं को लेकर सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने महिला के बच्चे को रोजगार देने की मांग की है. क्योंकि मां की मौत के बाद बच्चों के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. वहीं, जिलाधिकारी ने परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का आश्वासन दिया.

पढ़ें-देहरादून: नये विजन को लेकर दो दिवसीय पुलिस कॉन्फ्रेंस शुरू

पिथौरागढ़ की देवलथल तहसील में गुलदार के हमले में मारी गयी सीमा देवी के चार बच्चों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बच्चों ने आज (सोमवार) जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी से मिलकर आर्थिक मदद और रोजगार देने की मांग की. जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है. साथ ही अपने स्तर से परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का आश्वासन दिया है. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा ने भी बच्चों को मदद देने का भरोसा दिया है.

बता दें कि 25 जनवरी को देवलथल तहसील के हराली गांव की 40 वर्षीय सीमा देवी की गुलदार के हमले में मौत हो गयी थी. सीमा की मौत के बाद उसके 4 बच्चों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है. इन बच्चो के पिता पिछले 12 साल से लापता है. पिता के लापता होने के बाद मां ही इनका लालन पालन कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details