उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट निर्माण कार्य के मामले में डीएम ने दिए जांच के आदेश

मुनस्यारी में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए साल 2015 में पर्वतारोहण संस्थान के निर्माण को हरी झंडी दी गई थी. वहीं, कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम ने इसी साल संस्थान के निर्माण का कार्य पूरा किया था.

Pithoragarh

By

Published : Apr 19, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 5:37 PM IST

पिथौरागढ़:पंडित नैन सिंह सर्वर माउंटेनियरिंग एंड ट्रेनिंग संस्थान के निर्माण पर उठ रहे सवालों को देखते हुए जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जांच के आदेश दिए है. 20 करोड़ की लागत से मुनस्यारी में बन रहे माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट की नवनिर्मित बिल्डिंग फरवरी में हुई भारी बर्फबारी के कारण टूट गई. तभी से बिल्डिंग की गुणवत्ता को लेकर तमाम सवाल उठ रहे थे. जिसे देखते हुए प्रशासन ने निर्माण कार्यों की जांच के आदेश दे दिए हैं.

डीएम ने दिए जांच के आदेश

पढ़ें- एक फोन कॉल ने पुलिसवालों और नेता को पहुंचाया जेल

मुनस्यारी में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए साल 2015 में पर्वतारोहण संस्थान के निर्माण को हरी झंडी दी गई थी. कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम ने इसी साल संस्थान के निर्माण का कार्य पूरा किया था. लेकिन बिल्डिंग का निर्माण मानकों को ताक पर रखकर किया गया है. यहीं कारण है कि फरवरी माह में हुई बर्फबारी का भार बिल्डिंग सहन नहीं कर पाई और उसकी छत भरभराकर गिर गई.

पढ़ें- मंत्री जी के लिए खरीदी गई तीन लग्जरी गाड़ियां, आचार संहिता हटते ही ले सकेंगे सेवा

संस्थान के निर्माण के लिए यूपी निर्माण निगम को 19 करोड़ का भुगतान किया गया था. लेकिन इतनी भारी भरकम धनराशि खर्च करने के बावजूद घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया. बिल्डिंग के निर्माण को लेकर लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा सवाल उठाये जा रहे थे. जिसे देखते हुए प्रशासन ने निर्माण कार्यों की जांच के आदेश दे दिए हैं. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि जांच रिपोर्ट में अगर कोई भी खामी सामने आती है तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 19, 2019, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details