पिथौरागढ़:लक्ष्मण सिंह महरमहाविद्यालय को विश्वविद्यालय के बजाय कैंपस में तब्दील किए जाने का विरोध शुरू हो गया है. महाविद्यालय के छात्रों ने डीएम ऑफिस में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह छात्र विरोधी फैसले ले रही है. जिसका हर कीमत पर विरोध किया जाएगा.
लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया. छात्रों का कहना है कि 6 हजार से अधिक छात्रसंख्या वाले महाविद्यालय को कैंपस बनाने पर सीटों की संख्या सीमित हो जाएगी. इससे पिथौरागढ़ में रहकर अध्ययन कर रहे गरीब परिवारों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए पलायन करना पड़ेगा.
पिथौरागढ़ महाविद्यालय को कैंपस बनाने का विरोध तेज, छात्रों ने की विश्वविद्यालय बनाने की मांग - पिथौरागढ़ न्यूज
पिथौरागढ़ महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया.
छात्रों का प्रदर्शन
पढ़ें:ग्रोथ सेंटर को लेकर CM की समीक्षा बैठक, ब्रांडिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग पर ध्यान देने का निर्देश
युवाओं ने अल्मोड़ा की जगह पिथौरागढ़ में विवि खोलने की मांग की है. साथ ही सरकार पर सीमांत जनपद की उपेक्षा का आरोप लगाया है.