पिथौरागढ़: बंगापानी तहसील में बीती सोमवार की रात आसमानी आफत ने जमकर तांडव मचाया. जारा-जिबली गांव में एक महिला लापता है. जबकि मेतली गांव में लापता महिला का शव बरामद कर लिया गया है. गोरी नदी का खौफनाक बहाव अपने साथ कई घरों को बहा चुका है. लुमती से मदकोट तक के इलाके में 100 से अधिक गांव के लोग खतरे की जद में हैं.
बता दें कि जिले के बंगापानी तहसील में आई आपदा में करीब 24 से अधिक मकान पूरी तरह टूट गए हैं, जबकि 5 दर्जन से अधिक घर मलबे से पट गए हैं. सैकड़ों ग्रामीणों ने घर से निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन उनके मवेशी लापता हैं. वहीं अब लोग घरों से जरूरी सामान निकालने में जुटे हैं. आसमानी आफत का तांडव बांसबगड़, जारा-जिबली, कनार और बरम में सबसे अधिक देखने को मिला है. बंगापानी को जोड़ने वाली रोड दोनों तरफ से बंद हो गई है. जिसके चलते यहां राहत दल भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.