पिथौरागढ़: जिले के कनार गांव में 55 वर्षीय भगत सिंह पर भालू ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि भगत सिंह जानवरों को घास चराने के लिए जंगल ले गये थे. उसी वक्त भालू ने उस पर हमला कर दिया. जिसके कारण उनकी गर्दन, चेहरे और हाथों में गम्भीर घाव बन गये. बुरी तरह से घायल भगत सिंह को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढे़ं :मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
पिथौरागढ़ जिले में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कनार गांव का है, जहां भालू ने 55 वर्षीय भगत सिंह पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
मंगलवार को कनार गांव निवासी भगत सिंह मवेशियों को चराने के लिए जंगल गये थे. देर शाम को भालू ने उन पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. ग्रामीणों द्वारा घायल को रात के समय जिला अस्पताल लाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि भगत सिंह के शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं. लेकिन स्वास्थ्य स्थिर है.