उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भालू के हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, डर के साए में जीने को मजबूर हैं ग्रामीण - तेंदुए

पिथौरागढ़ जिले में जंगली जानवरों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब भालू ने एक बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया है.

व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी

By

Published : Sep 6, 2019, 11:34 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में जंगली जानवरों के हमले से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. शनिवार को वडारी गांव में भालू ने जानलेवा हमला कर नरेंद्र सौन नाम के शख्स को घायल कर दिया .इस दौरान लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, लगातार बढ़ते जानवरों के हमलों से जहां वन विभाग सवालों के घेरे में है, तो वहीं इस बहाने राजनीतिक पार्टियां भी रोटी सेक रही हैं.

पढ़ें:नीलकंठ महादेव के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 8 घायल

बता दें कि शहर के करीब पपदेव गांव में दो दिन पहले किरन देवी को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था. वहीं अब एक बुजुर्ग नरेंद्र सौन पर उस समय भालू ने जानलेवा हमला कर दिया, जब वे जंगल में जानवरों को चराने गए थे. भालू के हमले में नरेंद्र सौन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके पैर का ऑपरेशन करना पड़ा.

भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी.

पढ़ें:उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुविधाओं से संबंधित अध्यादेश को HC में मिलेगी चुनौती

वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि जंगली जानवरों ने लोगों पर लगातार हमले कर रहे हैं. पिछले दिनों दो-दो घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में वन विभाग से कहा गया है कि वो जंगली जानवरों को आबादी वाले इलाके में आने से रोके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details