पिथौरागढ़: सीमांत क्षेत्र धारचूला में जीप के खाई में गिरने की सूचना मिली है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर पिथौरागढ़ भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक तवाघाट-लिपुलेख पर यात्रियों से भरी जीप करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हुई है. सूचना के बाद एसएसबी, पुलिस और बीआरओ के टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम ने जैसे-कैसे सभी को खाई से बाहर निकाला. हालांकि तक तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी, वहीं तीन अन्य गंभीर से रूप से घायल थे.
पढे़ं-Haridwar Suicide Case: सड़क पर पति से हुआ झगड़ा, घर जाकर विवाहिता ने की आत्महत्या
सड़क हादसे में मरने वाले की शिनाख्त नेपाल निवासी रुकुम सिंह बुढाथोकी पुत्र उत्तम सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक जीप में पांच लोग मांगती से पांगला को जा रहे थे. इस दौरान तवाघाट-लिपुलेख ग्रीफ कैंप के पास चालक मंगल राम का जीप से नियंत्रण खो बैठा और जीप करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई.
घटना की सूचना के बाद घंटों मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकालकर तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेजा गया है. पस्ती के राम सिंह (33) पुत्र प्रेम सिंह, जिति निवासी उमेद सिंह (25) पुत्र मदन सिंह व मांगती के प्रकाश दत्त (22) पुत्र गंगा दत्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि घटना में जीप चालक पूरी तरह से सुरक्षित है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है.
पढ़ें-Bajpur Police Raid: मेडिकल स्टोर की आड़ में बेच रहे थे नशीले कैप्सूल, दो युवक गिरफ्तार
गौरतलब है कि सीमांत जनपद धारचूला के तवाघाट-लिपुलेख हाईवे का काम चल रहा है, जहां जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त है. पूर्व में भी इस जगह पर कई घटनाएं हो चुकी है. घटना की जांच जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रही है. पूरे मामले की जांच धारचूला तहसीलदार डीके लोहनी की सौपी गई है. जीप दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है.
रुद्रपुर में ट्रक पलटा: उधमसिंह जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में इंद्रा चौराहे पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. चौराहा पार कर रहा कैंटर ओवरलोड माल होने से बीच सड़क में जा पलटा. इस दौरान कैंटर की चपेट में आने से राहगीर बाल-बाल बचे. हालांकि कैंटर चालक और परिचालक कुछ देर केबिन में फंसे रहे. बाद में पुलिसकर्मियों ने दोनों को बाहर निकाला.