पिथौरागढ़: डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में एक बोलेरो कार खाई में जा गिरी. जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई. जबकि, दो लोग जख्मी हो गए. यह हादसा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पैतृक गांव अजेडा के पास हुआ. वहीं, पौड़ी में एंबुलेंस खाई में गिर गई. जिसमें एंबुलेंस चालक की जान चली गई.
जानकारी के मुताबिक, डीडीहाट से बोलेरो में सवार लोग अजेडा गांव पहुंचे थे. जो किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. तभी देर रात 10:30 बजे वाहन खाई में जा गिरा. घायलों ने मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन मौसम खराब होने के चलते आसपास के लोग आवाज नहीं सुन पाए. इस दौरान तीनों लोग पूरी रात घटनास्थल पर ही तड़पते रहे. सुबह जब स्थानीय लोगों ने बोलेरो खाई में गिरा देख को राहत बचाव कार्य शुरू किया.
स्थानीय लोगों ने दो गंभीर रूप से घायल लोगों को पिथौरागढ़ अस्पताल भेजा. वहीं, बोलेरो चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायलों का कहना है कि अगर समय रहते चालक का रेस्क्यू कर लिया जाता तो संभवत उसकी जान बच सकती थी. उन्होंने ये भी बताया कि वो पूरी रात बोलेरो के अंदर फंसे रहे. जिन्हें सुबह ग्रामीणों ने बाहर निकाला.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में ऐसे बुझेगी आग! 50 फीसदी कर्मचारियों के भरोसे अग्निशमन विभाग, वाहनों की हालत भी खस्ता
पौड़ी में एंबुलेंस गहरी खाई में गिरी, चालक की मौतः पौड़ी-देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक 108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें वाहन चालक और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. जहां एंबुलेंस चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस पैठाणी अस्पताल का है और देहरादून से फिटनेस करवाने के बाद वापस लौट रहा था.
यह हादसा सबदरखाल कस्बे के पयाल गांव के पास हुआ है. आस पास के गांव के लोगों ने घटना की सूचना देवप्रयाग थाने को दी. जिस पर एएसआई विजय चौधरी अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए. उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. एंबुलेंस में थलीसैंण ब्लॉक के दो लोग सवार थे. जिसमें वाहन चालक कोली बंगेरली गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (उम्र 28 वर्ष) पुत्र जमन सिंह और वीरेंद्र सिंह (उम्र 23 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई.