बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में जगथली गांव के निवासी खडक सिंह कार्की की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सड़क के खस्ताहाल होने के चलते घर से कुछ दूरी पर स्कूटी सवार खडक सिंह हादसे का शिकार हो गये. जिसके बाद ग्रामीण उन्हें सीएचसी बेरीनाग में ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लोनिवि बेरीनाग में मेट के पद तैनात 35 वर्षीय खड़क सिंह कार्की की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पिथौरागढ भेज दिया गया है.