पिथौरागढ़:मुनस्यारी से पिथौरागढ़ जा रहा एक वाहन खिरचना पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के वक्त वाहन में कुल 4 लोग सवार थे. जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ऐसे में सभी घायलों का रेस्क्यू कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आज ओगला-कनालीछीना नेशनल हाईवे में खिरचना पुल के पास एक कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग हल्द्वानी से मुनस्यारी घूमने पहुंचे थे. मुनस्यारी से वापस हल्द्वानी लौटते समय खिरचना पुल के पास चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया. जिसके चलते कर गहरी खाई में जा गिरी.