उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइकिल सवार दो किशोर गहरी खाई में गिरे, एक की मौके पर मौत - बेरीनाग में साइकिल सावर खाई में गिरा

बेरीनाग में दो साइकिल सवार किशोर गणाई सेराघाट मोटर मार्ग पर अचनाक 200 मीटर गहरी खाई में गिर गए. हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो किशोर गहरी खाई में जा गिरे
दो किशोर गहरी खाई में जा गिरे

By

Published : Sep 9, 2021, 10:13 PM IST

बेरीनाग: गणाई सेराघाट मोटर मार्ग में शाम 6 बजे ज्योलियाखेत मदनपुर के पास साइकिल सवार दो किशोर अचानक 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरे. हादसे में सुमित कुमार (16 वर्ष) पुत्र प्रकाश कुमार निवासी पभ्या थकलानी की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, तनिष्क उर्फ तनेश कुमार (उम्र 13 ) पुत्र शंकर लाल निवासी पभ्या घायल हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही सेराघाट पुलिस चौकी और बेरीनाग थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से किशोर को गहरी खाई से निकाला गया. घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणाई ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:OMG: रुद्रप्रयाग में देखते ही देखते ढह गई पूरी पहाड़ी, देखिए VIDEO

मृतक सुमित जीआईसी गणाई गंगोली में कक्षा 11वीं का छात्र था. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. बता दें कि जिस स्थान पर साइकिल खाई में गिरी है, वहां दुर्घटना रोकने के लिए कोई भी गाडर या सुरक्षा पीलर नहीं बनाये गये हैं. यह मार्ग लोनिवि बेरीनाग के अधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details