बेरीनाग: गणाई सेराघाट मोटर मार्ग में शाम 6 बजे ज्योलियाखेत मदनपुर के पास साइकिल सवार दो किशोर अचानक 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरे. हादसे में सुमित कुमार (16 वर्ष) पुत्र प्रकाश कुमार निवासी पभ्या थकलानी की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, तनिष्क उर्फ तनेश कुमार (उम्र 13 ) पुत्र शंकर लाल निवासी पभ्या घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही सेराघाट पुलिस चौकी और बेरीनाग थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से किशोर को गहरी खाई से निकाला गया. घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणाई ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.